Fri. Jul 26th, 2024

नमस्कार किसान साथियों आज की इस पोस्ट में आप सभी का स्वागत है | दोस्तों कई किसान भाइयों के हमारे पास फोन आये और मेसेज आये की हमारा पशु ब्याने वाला है महीने के अंदर या 20-25 दिन के अंदर और गाय भैंस फूल दिखा रही है prolapse in buffalo उसका क्या इलाज करें ? तो आज जो फार्मूला हम आपको बताएँगे उस फॉर्मूले से आप सिर्फ 5 दिन में अपनी जो गाय भैंस फूल पीछा दिखा रही है prolapse in buffalo उसका इलाज कर सकते हैं |

ये फार्मूला एक दम फ्री का फार्मूला है और इस फार्मूला में इस्तेमाल होने वाली चीज़ें आपको अपने घर ही मिल जायेगी कोई भी चीज़ बहार से लेके आने की जरुरत नहीं है | इसमें सबसे पहले आपने बड़ का पेड़ तो देखा ही होगा आप बड़ के पेड़ की छाल ले सकते हैं या बड़ के पत्ते ले सकते हैं या बड़ के निचे जो दाड़ी लटकी हुई होती है उसको ले सकते हैं या फिर बड़ की टहनियां भी आप ले सकते हैं |

कहने का मतलब ये है की जो चीज़ आपको इन सब में से मिलती है कोई एक चीज़ आप ले लें | अब इसकी मात्रा कितनी लेनी है 50 ग्राम या 100 ग्राम कोई भी एक चीज़ लेकर के उसको सूखा लें और उसका पाउडर बना लें | वैसे ये पाउडर पंसारी के पास भी मिल जाता है अगर आपके आस पास बरगद कपड़ नहीं है तो आप ये पाउडर पंसारी से भी खरीद सकते हैं | अगर आपके आस पास बरगद का पेड़ है तो आप उसके पत्ते , छल , टहनी कोई भी चीज़ लेकर के सूखा लें और उसका पाउडर बना लें |

अगर आपका पशु बड़ा है तो 100 ग्राम की मात्रा में दे दें और अगर छोटा पशु है तो 50 ग्राम की मात्रा में आप दे सकते हैं | इनका पाउडर आपको बारीक बनाना है और उसके बाद 500 ग्राम आपको दूध लें है | अगर आपको भैंस फूल दिखा रही है prolapse in buffalo तो आप गाय के दूध का इस्तेमाल करें और अगर आपकी गाय फूल दिखा रही है prolapse in cow तो आप भैंस के दूध का इस्तेमाल करें | अगर भैंस फूल दिखा रही है और आपको गाय का दूध नहीं मिल पता तो आप भैंस के लिए भैंस का दूध इस्तेमाल कर सकते हैं |

prolapse in buffalo

यह भी पढ़ें :- ताइवान जायंट किंग ग्रास

आपको 500 ग्राम दूध लेना है और 500 ग्राम उसमे पानी मिलाना है टोटल हो गया 1 किलो और जो बरगद के पेड़ से हमने पाउडर बनाया था वो इसके अंदर मिला दें छोटे पशु के लिए 60 या 70 ग्राम और बड़े पशु के लिए 100 ग्राम मिलाएं | इन सबको मिलाकर आप इनको उबाल लें उबलते उबलते जब ये 1 किलो में से आधा किलो यानि की 500 ग्राम बच जाए तब आप इसको निचे उतार लें और शाम के समय अपने पशु को आप दे दें | आपको ये लगातार 5 दिन तक देना है |

Prolapse In Buffalo | भैंस फूल दिखा रही है :-

इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ें मात्रा
बरगद के पत्ते का पाउडर 50/100 ग्राम
गाय/भैंस का दूध 500 ग्राम
पानी 500 ग्राम

इस से पशु के अंदर जो फूल दिखाने की दिक्कत है , पशु कई बार बैठा बैठा जोर मारने लग जाता है इन सबका इलाज हो सकता है | तो इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करके आप गाय भैंस फूल दिखा रही है उसका इलाज कर सकते हैं | इसके साथ साथ आपको अपने पशु को मिनरल मिक्सचर 50 ग्राम या 100 ग्राम जरूर देना है और मल्टी विटामिन भी अपने पशु को जरूर दें |

दोस्तों इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करने से गाय भैंस फूल पीछा दिखा रही है उस से छुटकारा मिल जायेगा | दोस्तों इस फॉर्मूले को हम पिछले कई सालों से हमारे डेरी में अपने पशुओं पर इस्तेमाल कर रहें हैं और हमें इस फॉर्मूले के बहुत ही अच्छे रिजल्ट देखने को मिले हैं | आप भी इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करें आपको 100% इस फॉर्मूले अच्छे रिजल्ट मिलेंगे |

दोस्तों इस फॉर्मूले की पूरी जानकारी हमने हमारे यूट्यूब चैनल पर डाली है आप ज्यादा जानकारी के लिए हमारी ये वीडियो देखने :-

Hello farmer friends, welcome to all of you in today’s post. Friends, we have received calls and messages from many farmer brothers that our animal is going to calve within a month or within 20-25 days and the cow is showing flowers due to prolapse in buffalo. What should be the treatment for it? So with the formula that we will tell you today, you can cure your cow that is showing prolapse in buffalo in just 5 days.

This formula is a completely free formula and you will get the things used in this formula at your home, there is no need to bring anything from outside. In this, first of all you must have seen the banyan tree, you can take the bark of the banyan tree or you can take the leaves of the banyan tree or you can take the beard hanging below the banyan tree or you can also take the branches of the banyan tree. are

What this means is that whatever you get from all these, you should take one thing. Now what is the quantity to be taken? Take 50 grams or 100 grams of any thing, dry it and make its powder. By the way, this powder is also available in the grocer. If you do not have banyan cloth around you, you can buy this powder from the grocer also. If there is a banyan tree near you, then take its leaves, twigs, twigs, anything, dry them and make powder out of them.

If your animal is big then give it in the quantity of 100 grams and if it is a small animal then you can give it in the quantity of 50 grams. You have to make their powder finely and after that take 500 grams of milk. If your buffalo is showing prolapse in buffalo then you should use cow’s milk and if your cow is showing prolapse in cow then you should use buffalo milk. If the buffalo is showing flowers and you cannot get cow’s milk, then you can use buffalo milk for the buffalo.

You have to take 500 grams of milk and mix 500 grams of water in it, the total is 1 kg and add the powder that we had made from the banyan tree, add 60 or 70 grams for small animals and 100 grams for big animals. Mix all these and boil them. When half a kilo i.e. 500 grams is left out of 1 kilo, then take it down and give it to your animal in the evening. You have to give this for 5 consecutive days.

prolapse in buffalo

Prolapse In Cow & Prolapse In Buffalo

Things To Use Amount
Banyan Leaves 50/100 gram
Cow/Buffalo 500 gram
Water 500 gram

Due to this, the problem of showing flowers inside the animal, the animal sometimes starts thrusting while sitting, all these can be treated. So by using this formula you can treat prolapse in cow or prolapse in buffalo . Along with this, you must give 50 grams or 100 grams of mineral mixture to your animal and also give multi vitamins to your animal.

Friends, by using this formula you will get rid of the prolapse in cow and prolapse in buffalo. Friends, we have been using this formula on our animals in our dairy for the last several years and we have seen very good results from this formula. You also use this formula, you will get 100% good results from this formula.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *