Join Our WhatsApp Group 👉 Join Now
Join Our Telegram Channel 👉 Join Now

एग्रीकल्चर लोन पर अब मिलेगी राहत , ब्याज दर पर किसानों को मिलेगी 1 फीसदी तक की छूट

By Ishwar Singh

Updated on:

Follow Us
एग्रीकल्चर लोन

सभी किसान साथियों का आज की इस पोस्ट में स्वागत | अब एग्रीकल्चर लोन ( Agriculture Loan ) पर किसानो को बड़ी रहत मिलेगी | क्योंकि अब सरकार लोन सब्सिडी ( Loan Subsidy ) ब्याज दर पर 1 फीसदी की छूट देगी | साथियों कृषि मंत्री ने बताया कि इस योजना का उदेश्य किसानों को कृषि ऋण पर लगने वाले ब्याज के बोझ को कम करना है ताकि किसान उत्साहित होकर अधिक-से-अधिक संस्थागत ऋण प्राप्त कर सके | साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के फलस्वरूप किसान आधुनिक कृषि तकनीक को अपनाने के लिए बीज, उर्वरक, कीटनाशी, सिंचाई आदि में निवेश करने में सफल होंगे जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी |

किसान साथियों बिहार के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है | राज्य सरकार किसानों को कृषि ऋण पर लगने वाले ब्याज में राहत देगी | इसके लिए राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2024-25 में कृषि ऋण पर 1 प्रतिशत ब्याज अनुदान देने के लिए कृषि विभाग और नाबार्ड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है | देखिये साथियों बिहार सरकार ने इसके लिए राज्य योजना मद से 10 करोड़ रुपये भी स्वीकृत कर दिए हैं | तो आइये दोस्तों हम विस्तार से आपको एग्रीकल्चर के लोन और लोन पर सब्सिडी की जानकारी दें |

एग्रीकल्चर लोन

किसानों को एग्रीकल्चर लोन ( Agriculture Loan ) पर मिलेगी राहत

लोन सब्सिडी ( Loan Subsidy ) :- किसान साथियों इस योजना के तहत किसानों को वाणिज्यिक, ग्रामीण और सहकारी बैंकों से 3 लाख रुपए तक के लोन पर सरकार की ओर से सब्सिडी दी जाएगी | फसल ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड और अल्पावधि कृषि उत्पादन ऋण पर सरकार एक प्रतिशत ब्याज देगी |

यह भी पढ़ें :- एग्रीकल्चर ड्रोन ने बदल डाली इस महिला की किस्मत हर महीने कमा रही हैं 90 हज़ार रुपये

नाबार्ड के साथ हुआ MOU :- देखिये दोस्तों कृषि निदेशक मुकेश कुमार लाल, संयुक्त कृषि निदेशक (सांख्यिकी) सुशील कुमार और उप महाप्रबंधक प्रकाश कुमार मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक जुबेर परिहार और सात्विक सत्यकाम देवता ने नाबार्ड की ओर से समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं |

किसान किसानों को मिलेगा लाभ ?

किसान साथियों हम आपको बता दें की इस साल 1 अप्रैल से लिए गए लोन पर सरकार सिर्फ एक फीसदी ब्याज सब्सिडी देगी | इससे पहले लोन लेने वाले किसान इस योजना के पात्र नहीं होंगे | कंपनियों और पार्टनरशिप कंपनियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा |

क्या है इस योजना का उद्देश्य :- किसान साथियों कृषि मंत्री ने बताया कि इस योजना का उदेश्य किसानों को कृषि ऋण पर लगने वाले ब्याज के बोझ को कम करना है ताकि किसान उत्साहित होकर अधिक-से-अधिक संस्थागत ऋण प्राप्त कर सके | उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के फलस्वरूप किसान आधुनिक कृषि तकनीक को अपनाने के लिए बीज, उर्वरक, कीटनाशी, सिंचाई आदि में निवेश करने में सफल होंगे जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी |

10 करोड़ रुपये की मंज़ूरी मिली है

कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए राज्य सरकार ने कृषि ऋण पर 01 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना के कार्य के लिए 10 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है और योजना को शुरू करने के लिए नाबार्ड को राज्य एजेंसी नामित किया गया है | उन्होंने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को खेती के लिए कृषि ऋण दिया जाता है |

पशुओं के हरे चारे के लिए इस वेबसाइट को विजिट करें :- Kisan Napier Farm

किसान साथियों ये थी एग्रीकल्चर लोन ( Agriculture Loan ) की जानकारी | उम्मीद करते हैं आपको लोन पर सब्सिडी ( Loan Subsidy ) की जानकारी पसंद आयी होगी | अगर आपको आज की लोन सब्सिडी की ये जानकारी पसंद आयी तो आप इस जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा किसान साथियों के साथ फेसबुक ग्रुप्स और व्हाट्सप्प ग्रुप्स के माध्यम से शेयर करें | क्योंकि इसी तरह की जानकारी आपको हर रोज़ हमारी इस वेबसाइट पर देखने को मिलती रहेगी |

Ishwar Singh

खेती-किसानी से जुड़े हर पहलू को समझने और समझाने का जज़्बा लिए, ईश्वर सिंह ने "किसान की आवाज़" प्लेटफॉर्म को जन्म दिया। यहां आपको कृषि, पशुपालन, किसानों की समस्याओं और समाधानों, साथ ही कृषि से जुड़ी ताज़ा खबरों का खज़ाना मिलेगा।

Leave a Comment