पोर्टुलाका की खेती करके ये महिला कमा रहा है लाखों रुपये हर महीने 

अलझुप्पा की पार्वती मोहनन ने शौक के तौर पे पोर्टुलाका की खेती शुरू की थी लेकिन अब ये सफल बिज़नेस बन चूका है 

कोविड-19 महामारी के दौरान कॉलेज बंद हो जाने के बाद पार्वती ने अपने होम टाउन वापस आकर ऑनलाइन क्‍लासेज में हिस्‍सा लेना शुरू किया और अपने बगीचे की देखभाल करने लगीं

पार्वती ने फेसबुक पर पौधों की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिससे कई लोगों ने उनसे पौधों के ऑर्डर करने शुरू कर दिए

फेसबुक पर पोस्ट की गई तस्वीरों से पार्वती को शुरुआती 10 ऑर्डर मिले और यही से उनके बिजनेस की शुरुआत हुई

पार्वती को अब रोजाना 50 से 100 ऑर्डर्स मिलते हैं और इससे उन्हें हर महीने एक लाख रुपये तक की इनकम होती है

पोर्टुलाका के फूल देखने में जितने सुंदर होते हैं, आंखों को उतना ही सुकून देते हैं और यह पार्वती के बगीचे की शोभा बढ़ाते हैं

पार्वती ने अपने शौक को बिजनेस में बदल कर यह साबित कर दिया कि जुनून और मेहनत से कोई भी शौक प्रॉफिटेबल बिजनेस बन सकता है