Join Our WhatsApp Group 👉 Join Now
Join Our Telegram Channel 👉 Join Now

पोर्टुलाका फूलों की खेती करके केरल की इंजीनियर कमा रही हैं 1 लाख रुपये महीना

By Ishwar Singh

Published on:

Follow Us
पोर्टुलाका फूलों की खेती

आप सभी किसान साथियों का आज की इस पोस्ट में स्वागत है | साथियों केरल की इंजीनियर पोर्टुलाका फूलों की खेती ( Portulaca Flowers Farming ) करके 1 लाख रुपये हर महीने कमा रही हैं | महिला का नाम पार्वती मोहनन है और इनकी उम्र 23 साल है | इन्होने शौंक के तौर पे पोर्टुलाका की खेती ( Portulaca Farming ) शुरू की थी और अब हर रोज़ 50 से 100 आर्डर उनके पास आते हैं और पोर्टुलाका की खेती ( Portulaca Farming ) करके 1 लाख रुपये हर महीने कमा रही हैं |

किसान साथियों पार्वती केरल के अलप्पुझा की रहने वाली हैं और कोच्चि में नौकरी करती हैं। जब वह हफ्ते के अंत में अपने होम टाउन लौटती हैं, तो पोर्टुलाका के फूलों से सजा सुंदर बगीचा उनका स्वागत करता है। देखिये पार्वती पेशे से इंजीनियर हैं, लेकिन बागवानी उनका पुराना शौक है। नौकरी के साथ साथ वे इस बिज़नेस से अच्छी कमाई कर रही हैं |

निम्बू के छिलकों से 20 से 25 दिन में गाय भैंस की लेवटी डबल करें

2020 में कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से उनका कॉलेज बंद हो गया और उन्हें अपने होमटाउन लौटना पड़ा था | उनके पास घर पर पहले से ही पोर्टुलाका पौधों का कलेक्शन था | उन्होंने एक लोकल दुकानदार से 30 किस्म के पौधे ख़रीदे थे और उनकी तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की थी | लोगों की दिलचस्पी बढ़ी और उन्हें 10 आर्डर मिले |

पोर्टुलाका फूलों की खेती

पोर्टुलाका फूलों की खेती ( Portulaca Flowers Farming ) से कमाती हैं 1 लाख रुपये महीना

इसके बाद पार्वती ने अपने शौक को बिज़नेस में बदल लिया और पौधों का कलेक्शन करना शुरू कर दिया | जैसे – जैसे उनका बगीचा बढ़ता गया वैसे ही उनकी विशेषज्ञता भी बढ़ती गयी | कुछ यूट्यूब चैनल वालों और ब्लॉगर्स ने उनके बगीचे को कवर किया इससे उनके आर्डर बढे और उनके बिज़नेस को बढ़ावा मिला |

इसके बाद अपने मुनाफे का प्रयोग करके, पार्वती ने अपने कलेक्शन का विस्तार करना शुरू कर दिया। देखिये शुरू में उनके पास ज्यादा पैसे नहीं थे, लेकिन उन्होंने बिक्री से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल अधिक किस्मों में निवेश करने के लिए किया |

पशुओं का 10 साल तक चलने वाला हरा चारा :- Kisan Napier Farm

किसान साथियों ये थी पोर्टुलाका फूलों की खेती ( Portulaca Flowers Farming ) की जानकारी | उम्मीद करते हैं आपको आज की पोर्टुलाका की खेती ( Portulaca Farming ) की जानकारी पसंद आयी होगी | अगर आपको आज की ये जानकारी पसंद आयी तो आप इस जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा किसान साथियों के साथ फेसबुक ग्रुप्स और व्हाट्सप्प ग्रुप्स के माध्यम से शेयर करें | क्योंकि इसी तरह की जानकारी आपको हर रोज़ हमारी इस वेबसाइट पर देखने को मिलती रहेगी |

Ishwar Singh

खेती-किसानी से जुड़े हर पहलू को समझने और समझाने का जज़्बा लिए, ईश्वर सिंह ने "किसान की आवाज़" प्लेटफॉर्म को जन्म दिया। यहां आपको कृषि, पशुपालन, किसानों की समस्याओं और समाधानों, साथ ही कृषि से जुड़ी ताज़ा खबरों का खज़ाना मिलेगा।

Leave a Comment