आज हम आपको यूपी का मौसम ( UP weather report ) की जानकारी देंगे | देखिये उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार जी ने बताया की वर्तमान में उत्तर प्रदेश के सभी तटबंध सुरक्षित है | कहीं पर भी चिंताजनक स्थिति नहीं है | पिछले 24 घंटों में 16.9 मिमी औसत बारिश हुई है |
दोस्तों उत्तर प्रदेश में मानसून आज चूका है | अब इसी कड़ी में 5 जुलाई यानी शुकरवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई जा रही है | इसी दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश, बादल गरजने और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है |
यह भी पढ़ें :- मानसून 2024 में पशुपालक इन बातों को ध्यान रखें
कल यानि 4 जून गुरुवार को मिर्जापुर, संतरविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावनाएं थी | वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर में भारी बारिश के आसार है |
UP Weather Report : यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावनाएं
दोस्तों मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में जारी सक्रिय मानसून परिस्थितयों के कारण ज्यादातर स्थानों पर बादल छाये हुए हैं वहीँ अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तराई और उससे लगे हुए स्थानों पर कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का दौर भी जारी है | मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मानसून द्रोणी के थोड़ा दक्षिण में अपनी सामान्य स्थिति की ओर खिसकने के साथ ही आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश के मध्यवर्ती, दक्षिणी हिस्सों में भी बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफलीय वितरण बढ़ने से प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर अच्छी वर्षा होने के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है |
कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावनाएं
वहीं, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मधुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है | इस बीच मौसम विभाग ने यूपी में चार दिनों के लिए अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया है |
पिछले 24 घंटों में हुई 5 लोगों की मौत
राहत आयुक्त ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के 13 जनपदों (बिजनौर, महराजगंज, बरेली, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, बस्ती, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, गोरखपुर, बाराबंकी, बलिया एवं पीलीभीत) में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है | प्रदेश में कोई भी नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर नहीं बह रही है | वहीं 24 घण्टों में 5 जनहानियां हुई हैं जिसके सापेक्ष जनपदों को मृत व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं |
सीतापुर और गोरखपुर में स्कूल किये गए बंद
गोरखपुर जिले में 8वीं तक के स्कूल 6 जुलाई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं | डीएम कृष्णा करूणेश ने इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी किए थे | दरअसल, मौसम विभाग ने 3 से 6 जुलाई के बीच जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है था | ऐसे में डीएम ने सभी स्कूलों को 6 जुलाई तक बंद रखने के आदेश दिए हैं | वहीं सीतापुर जिले में 4 जुलाई को कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद थे | अतिवृष्टि और स्कूलों में जलभराव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से ये निर्णय लिया गया है | हालांकि शिक्षक तो स्कूल में मौजूद रहेंगे | सीतापुर जिले में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है |
पशुओं का हरा चारा यहाँ उपलब्ध है :- Kisan Napier Farm
साथियों ये थी यूपी का मौसम ( UP weather report ) की जानकारी | उम्मीद करते हैं आपको यूपी का मौसम ( UP weather report ) आज का की जानकारी पसंद आयी होगी | अगर आपको आज की ये यूपी का मौसम की जानकारी पसंद आयी तो आप इस जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा की साथियों के साथ फेसबुक ग्रुप्स और व्हाट्सप्प ग्रुप्स के माध्यम से शेयर करें | क्योंकि इसी तरह की जानकारी आपको हर रोज़ हमारी इस वेबसाइट पर देखने को मिलती रहेगी |