Join Our WhatsApp Group 👉 Join Now
Join Our Telegram Channel 👉 Join Now

सरसों की नयी वैरायटी

By Ishwar Singh

Updated on:

Follow Us
Sarson ki nayi variety

सरसों की नयी वैरायटी Sarson ki nayi variety :- नमस्कार किसान साथियों आज किस इस पोस्ट में हम आपको सरसों की एक ऐसी नयी वैरायटी के बारे में बताएँगे जो हाल ही में काफी चर्चा में आयी है | दोस्तों सरसों की इस नयी वैरायटी को गुच्छेदार सरसों वैरायटी बताया जा रहा है | दोस्तों काफी लोग इसे पाकिस्तान की वैरायटी बता रहें है जबकि काफी किसान इस वैरायटी को देसी बता रहे है | ये सरसों की हाइब्रिड किस्म है या नहीं इसकी पूरी जानकारी हम आपको देंगे और क्या ये वैरायटी सच में किसानो के लिए मुनाफेदार साबित होगी ? आइये दोस्तों जानते है की क्या खास है इस वैरायटी में और क्यों ये वैरायटी इतनी ज़्यादा चर्चा में आ रही है |

यह भी पढ़ें :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

देखिये इस वैरायटी की उपज 15 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ बताई जा रही है | ऐसा बताया जा रहा है की ये किसी कंपनी का बीज नहीं है बल्कि ये देसी है | इस वैरायटी में बालियाँ गुच्छों में आती हैं | हम आपकी जानकरी के लिए बतां दें की ये वैरायटी पाकिसतन में काफी ज़्यादा बोई जाती है | यूट्यूब पर आपको इस वैरायटी से जुडी काफी सारी वीडियोस मिल जायेगी और वहां पर इसका उत्तपादन 15 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ बताया जा रहा है | अब सवाल ये आता है की क्या सच में ये वैरायटी इतना उत्पादन देती है ?

दोस्तों हमने इस वैरायटी का बीज मंगवाया ( mustard seed ) और इसे अपने खेत में लगाया किसान साथियों इस सरसों की नयी वैरायटी की फोटो आप निचे देख पा रहे होंगे ये हमने 2 दिन पहले ली थी :-

सरसों की नयी वैरायटी

दोस्तों हमने सरसों की नयी वैरायटी के बारे में काफी किसान साथियों से बात की और उन्होंने सरसों की नयी वैरायटी के 15 से 20 क्विंटल उत्पादन वाली बात को को रिजेक्ट किया है | अलग अलग किसानो ने इस वैरायटी को लेकर अलग अलग मत प्रस्तुत किये हैं | वैसे दोस्तों इस सरसों की नयी वैरायटी को हमने भी अपने खेत में लगाया हुआ है | समय – समय पर हम आपको इसकी अपडेट देते रहेंगे | आइये दोस्तों जानते हैं किसानो ने इस वैरायटी को लेकर क्या कहा ?

  1. दोस्तों सबसे पहले सिरसा जिले के रहने वाले किसान भाई सुभाष डागर ने सरसों की नयी वैरायटी के बारे में बताते हुए कहा की उन्होंने इस वैरायटी को अपने खेत में कुछ साल पहले बोया था | उन्होंने बताया की उन्हें बड़ी मुश्किल से इसका 400 ग्राम बीज ही मिल पाया और उन्होंने आधे एकड़ में इसको बोया लेकिन उन्हें आधे एकड़ में इसका केवल 2 क्विंटल उत्पादन ही मिल पाया |
  2. इसके बाद दोस्तों राजस्थान के संगरिया के रहने वाले किसान साथी पुखराज धालीवाल ने बताया की उन्हें इसका 1 एकड़ में 4 से 5 क्विंटल उत्पादन हुआ |

देखिये दोस्तों हो सकता है की ये दोनों किसान साथी अच्छे से खेत में काम न कर पाएं हो इसलिए उनके खेत में इसका उत्पादन काम हुआ हो | देखिये दोस्तों दोनों ही किसान साथियों ने इस वैरायटी को काफी साल पहले बोया था लेकिन फिलाहल ऐसा बताया जा रहा है की ये वैरायटी काफी ज्यादा उत्पादन देती है और इस वैरायटी से किसान साथियों को काफी ज़्यादा फायदा मिल रहा है | दोस्तों हमने भी इस बार इस वैरायटी को अपने खेत में लगाया हुआ हैं उम्मीद है की ये वैरायटी अच्छा उत्पादन देगी |

20231212 130710 1 1

सरसों की नयी वैरायटी से मुनाफा ?

दोस्तों जहाँ एक और कुछ किसानों को इस वैरायटी से मुनाफा प्राप्त नहीं हुआ वहीँ कुछ किसान इस गुच्छे वाली सरसों की नयी वैरायटी से अच्छा मुनाफा प्राप्त कर चुके हैं | दोस्तों पंजाब के किसान कृषणजीत अग्रवाल जी इस वैरायटी को पिछले 3-4 सालों से अपने खेत में लगा रहें है और वे इस वैरायटी से हर साल अच्छा मुनाफा प्राप्त करते हैं | देखिये दोस्तों जहाँ एक और इस वैरायटी के बारे में काफी लोग बोल रहें हैं की ये वैरायटी ज्यादा मुनाफा नहीं दे सकती वहीँ कुछ किसान इस वैरायटी से अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रहें हैं |

दोस्तों अगर आपको इस वैरायटी से सम्बंधित ज्यादा जानकारी लेनी है तो आप 9416080333 इस नंबर पर कांटेक्ट करके इसकी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं |

पशुओं के हरे चारे के लिए यहाँ क्लिक करें :- Kisan Napier Farm

Ishwar Singh

खेती-किसानी से जुड़े हर पहलू को समझने और समझाने का जज़्बा लिए, ईश्वर सिंह ने "किसान की आवाज़" प्लेटफॉर्म को जन्म दिया। यहां आपको कृषि, पशुपालन, किसानों की समस्याओं और समाधानों, साथ ही कृषि से जुड़ी ताज़ा खबरों का खज़ाना मिलेगा।

Leave a Comment