Pune Girl Taking Selfie :
सेल्फी लेते समय ये महिला 100 फीट खाई में गिरी
महाराष्ट्र के सतारा जिले में 29 वर्षीय महिला को 100 फीट खायी से सुरक्षित बचाया गया
महिला सेल्फी ले रही थी तभी फिसलकर खायी गिरी
स्थानीय निवासियों और होमगार्ड की मदद से महिला को बचाया गया
मोटी रस्सी का उपयोग करके महिला को सुरक्षित स्थान पर लाया गया
महिला को चोटें आयी और उसे स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया
महिला पुणे से अपने दोस्तों के साथ बोरने घाट घूमने आयी थी
ऐसी जगह पर सेल्फी लेते समय ध्यान रखें