Join Our WhatsApp Group 👉 Join Now
Join Our Telegram Channel 👉 Join Now

कपास में गुलाबी सुंडी की रोकथाम के लिए क्या करें ? कौन से कीटनाशक का प्रयोग करें

By Ishwar Singh

Updated on:

Follow Us
कपास में गुलाबी सुंडी की रोकथाम के लिए क्या करें

आप सब किसान साथियों का आज की इस पोस्ट में स्वागत है | आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप कपास में गुलाबी सुंडी की रोकथाम के लिए क्या करें ? साथ ही हम आपको बताएँगे की आप कौन से कीटनाशक का प्रयोग करें |

गुलाबी सुंडी के प्रकोप से नरमा की फसल को बचाए… कपास अनुभाग एचएयू हिसार
किसान भाइयों, पिछले दो सप्ताह से नरमा फसल में गुलाबी सुंडी का प्रकोप देखा गया है| फेरोमोन ट्रैप में भी इसके पतंगों की सक्रियता ज्यादा पाई गयी है| जुलाई माह के ये दो सप्ताह नरमा फसल के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं |

यह भी पढ़ें :- आज ग्वार सरसों नरमा तारामीरा तिल मूंग के भाव क्या है ?

जिन किसान भाइयों के खेत गांव के आसपास हैं या नरमा की लकड़ियाँ आसपास हैं, उन्हें ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है | अतः अपनी फसल की गुलाबी सुंडी के लिए निगरानी अवश्य करें | आइये अब हम आपको बताते हैं कपास में गुलाबी सुंडी को रोकथाम के लिए क्या करना चाहिए |

कपास में गुलाबी सुंडी की रोकथाम के लिए क्या करें

कपास में गुलाबी सुंडी की रोकथाम के लिए क्या करें ?

निगरानी करने के तरीके :- सबसे पहले हम बात करेंगे की इसकी निगरानी के क्या तरीके हैं | उसके बाद हम बात करेंगे की कपास में गुलाबी सुंडी को रोकथाम के लिए क्या करना चाहिए |

  • फेरोमोन ट्रैप : दो फेरोमोन ट्रैप प्रति एकड लगाए एवं 3 दिनों या साप्ताहिक अंतराल पर फसने वाले गुलाबी सुंडी के पतंगों की गिनती करें |
  • फूलों का निरिक्षण : इसके लिए अपनी फसल के कम से कम 150-200 फूलों का गुलाबी सुंडी के लिए निरिक्षण करें |
  • ⁠टिन्डो का निरिक्षण : अपनी फसल से 15-20 टिन्डे तोड़कर, उनको फाड़कर गुलाबी सुंडी के लिए 7-10 दिनों के अंतराल पर जरूर चेक करें |

अगर 3-5 पतंगे प्रति रात फेरोमोन ट्रैप में फसें या 5-10% फूल या टिन्डे गुलाबी सुंडी से प्रभावित मिले तो कीटनाशक का प्रयोग करें | आइये अब हम जानते हैं की कौन से कीटनाशक का प्रयोग करें ?

CCS HAU द्वारा सुझाये कीटनाशक

  • Profenophos 50EC @ 3 ml
  • ⁠Quinalphos 25EC @ 3-4 ml
  • ⁠Thiodicarb 75WP @ 1.5 gm

इनके साथ सतग CICR/PAU/other द्वारा सुझाये अन्य कीटनाशक

  • Emamectin benzoate 5SG@ 0.5 gm
  • Spinetoram 11.7SC @ 0.9 ml

इन कीटनाशकों की दी गई मात्रा को प्रति लीटर पानी की डर से गुलाबी सुंडी का प्रकोप होने पर जुलाई एवं अगस्त के महीने में अदल बदल कर 8-12 दिनों के अंतराल पर स्थिति के अनुसार स्प्रै करें |

पशुओं का हरा चारा यहाँ उपलब्ध है :- Kisan Napier Farm

किसान साथियों ये थी कपास में गुलाबी सुंडी की रोकथाम के लिए क्या करें की जानकारी | साथ ही हमने आपको से इसकी रोकथाम के लिए कौन से कीटनाशक का प्रयोग करें की भी जानकारी दी | उम्मीद करते हैं आपको कपास में गुलाबी सुंडी को रोकथाम के लिए क्या करना चाहिए की जानकारी पसंद आयी होगी | अगर आपको आज की ये हरियाणा की मंडियों के ताज़ा भाव की जानकारी पसंद आयी तो आप इस जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा किसान साथियों के साथ फेसबुक ग्रुप्स और व्हाट्सप्प ग्रुप्स के माध्यम से शेयर करें | क्योंकि इसी तरह की जानकारी आपको हर रोज़ हमारी इस वेबसाइट पर देखने को मिलती रहेगी |

Ishwar Singh

खेती-किसानी से जुड़े हर पहलू को समझने और समझाने का जज़्बा लिए, ईश्वर सिंह ने "किसान की आवाज़" प्लेटफॉर्म को जन्म दिया। यहां आपको कृषि, पशुपालन, किसानों की समस्याओं और समाधानों, साथ ही कृषि से जुड़ी ताज़ा खबरों का खज़ाना मिलेगा।

Leave a Comment