आप सब किसान साथियों का आज की इस पोस्ट में स्वागत है | क्या आप जानते हैं की आज ग्वार सरसों नरमा तारामीरा तिल मूंग के भाव क्या है ? अगर आप नहीं जानते की आज के ग्वार सरसों नरमा तारामीरा तिल मूंग के भाव क्या है तो आज की इस पोस्ट में आपको इन सबके भावों की जानकारी दी जायेगी | साथ ही आपको हरियाणा की मंडियों के ताज़ा भाव की भी जानकारी दी जायेगी |
देखिये किसान साथियों जब भी हम बाजार से कोई भी फल, सब्ज़ी या कोई भी अन्य सामान लेने जाते हैं तो हमें उस सामान की एक रेट लिस्ट देखने को मिलती है | इस रेट लिस्ट में हमें हर रोज़ उतार और चढाव देखने को मिलते रहते हैं | साथियों इन उतार और चढ़ावों के कारण किसान को काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है |
यह भी पढ़ें :- धान की किन किस्मों की कब करें रोपाई
साथियों किसान अपनी फसल को तभी मंडी में बेचेगा जब उस फसल के भाव में तेज़ी आएगी | लेकिन मंडी भाव की सटीक जानकारी न मिलने के कारण किसान अपनी फसल को सही दाम पर नहीं बेच पाता | लेकिन दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको मंडी भाव की सबसे सटीक जानकारी दी जाएगी |
ग्वार सरसों नरमा तारामीरा तिल मूंग के भाव क्या है ?
रायसिंहनगर मंडी भाव 22 जुलाई 2024: गेहूँ 2026-2192 रुपये, चना 4600-4600 रुपये, सरसो 4700-5148 रुपये प्रति क्विंटल का दर्ज किया गया।
श्री विजयनगर मण्डी के भाव 22 जुलाई 2024: सरसों 4784-5166 रुपये, गेहूं 2271 रुपये, ग्वार 5200-5565 रुपये, चना 4390 रुपये, जौ 1612 रुपये प्रति क्विंटल तक का रहा।
गोलूवाला मंडी भाव 22-07-2024: जौ 1604 रुपये आवक 30 क्विंटल, सरसों 4780-5231 रुपये आवक 137 क्विंटल, ग्वार 5570 रुपये आवक 15 क्विंटल, चना 4600 रुपये आवक 02 क्विंटल, गेहूं 2115-2140 रुपये आवक 70 क्विंटल, खल सरसों 2500-50, खल बिनोला 3275/- 0.98kg, रूई नरमा 6175-6200, Cotton seed 3325, cotton seed oil 9200, Mustered seed oil 10750/-
देवली मंडी भाव दिंनाक 22/07/2024: गेहूं 2170-2231, जौ 1640-1740, चना 4000-4660, मक्का 1750-1800, बाजरा 1900-2010, मसूर 5400-5751, ज्वार 1900-3000, मूंग 6300-7300, सरसों 4700-5400 42% सरसो 5360-5390 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।
श्री गंगानगर मंडी भाव 22 जुलाई 2024: सरसों 3525-5372 रुपये, गेहूं 2184-2302 रुपये, ग्वार 4705-5631 रुपये, चना 4640-4860 रुपये, जौ 1621-1650 रुपये, मूंग 7155 रुपये प्रति क्विंटल।
रावला मंडी रेट 22 जुलाई 2024: सरसों 4740-5300 आवक 175 क्विंटल और गवार 5485-5605 आवक 16 क्विंटल की रही।
अनूपगढ़ मंडी भाव 22 जुलाई 2024: सरसों 4778-5445 आवक 439 क्विंटल, ग्वार 5350-5600 आवक 115 क्विंटल और गेहूं 2140-2220 आवक 146 क्विंटल की रही।
संगरिया मंडी रेट दिनांक 22.07.2024: सरसो 4665-5369 रुपये, ग्वार 4400-5400 रुपये, मूंग 6604 रुपये, गेहूं 2166 रुपये, जौ 1675-1700 रुपये प्रति क्विंटल के रहे।
हरियाणा की मंडियों के ताज़ा भाव 22 जुलाई 2024
- ऐलनाबाद मंडी भाव 22 जुलाई 2024: नरमा 6950-7030 रुपये, सरसों 4500-5252 रुपये, ग्वार 5100-5486 रुपये, चना 4900 रुपये, जौ 1400-1550 रुपये, गेहूं 2125-2150 रुपये, मूंग 5500-6400 रुपये प्रति क्विंटल का रहा ।
- आदमपुर मंडी भाव 22 जुलाई 2024: ग्वार 5562 रुपये, नरमा 7175 रुपये, सरसों 41.40 लैब 5366 रुपये प्रति क्विंटल बिकी।
- सिरसा मंडी भाव 22 जुलाई 2024: नरमा 6880-6975 रुपये, सरसों 4600-5315 रुपये, ग्वार 4600-5390 रुपये, मूंग 5500-6815 रुपये, गेहूं 2170-2185 रुपये प्रति क्विंटल के रहे।
पशुओं का हरा चारा यहाँ उपलब्ध है :- Kisan Napier Farm
किसान साथियों ये थी आज ग्वार सरसों नरमा तारामीरा तिल मूंग के भाव की जानकारी | उम्मीद करते हैं आपको हरियाणा की मंडियों के ताज़ा भाव की जानकारी पसंद आयी होगी | अगर आपको आज की ये हरियाणा की मंडियों के ताज़ा भाव की जानकारी पसंद आयी तो आप इस जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा किसान साथियों के साथ फेसबुक ग्रुप्स और व्हाट्सप्प ग्रुप्स के माध्यम से शेयर करें | क्योंकि इसी तरह की जानकारी आपको हर रोज़ हमारी इस वेबसाइट पर देखने को मिलती रहेगी |