Join Our WhatsApp Group 👉 Join Now
Join Our Telegram Channel 👉 Join Now

कटड़ा कटड़ी ऐसे करें कुछ ही दिनों में तैयार Calf ko aise karen taiyar

By Ishwar Singh

Updated on:

Follow Us
कटड़ा कटड़ी ऐसे करें कुछ ही दिनों में तैयार

नमस्कार किसान साथियों आज की एक और पोस्ट में आप सभी स्वागत है अब कटड़ा कटड़ी ऐसे करें कुछ ही दिनों में तैयार | दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बताएँगे की कटड़ा कटड़ी को जल्दी तैयार कैसे करें ( calf ko kaise taiyar kare ) और काफ को मोटा तगड़ा कैसे करें ( calf ko mota tagda kaise kare ) | अगर आप भी पशुपालक हैं और चाहते हैं की आपका कटड़ा या कटड़ी जल्दी तैयार हो जाए तो आज की इस पोस्ट में हम आपको कटड़ा कटड़ी को तैयार करने का बड़ा ही जबरदस्त फार्मूला बताएँगे | अब कटड़ा कटड़ी ऐसे करें कुछ ही दिनों में तैयार |

ज्यादा जानकारी के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप जॉइन करें :-

अगर आपके पास बछड़ी है तो वो लगभग 12 महीने में तैयार हो जायेगी और अगर आपके पास कटड़ी है तो वो लगभग 15 से 16 महीने में तैयार हो जाएगी | ये फार्मूला बड़ा ही गजब फार्मूला है | दोस्तों हमने इस फॉरमूले को अपनी डेरी में अपने पशुओं पर इस्तेमाल किया है और हमें इसके बड़े ही जबरदस्त रिजल्ट देखने को मिले है | हमारे फॉर्मूले को देकर के आप अपने कटड़ा और कटड़ी , बछड़ा और बछड़ी को जल्दी तैयार कर सकते हैं |

राम राम सत श्री अकाल सभी किसान साथियों और सभी पशुपालक साथियों को | देखिये सर्दी का मौसम आ चूका है और सर्दी के अंदर हम अपने कटड़ा , कटड़ी और बछड़ा , बछड़ी को ऐसी क्या खुराक दें की वो जल्दी तैयार हो जाए | जैसा को हमने आपको बताया है की हमने इस फॉर्मूले को अपनी डेरी में इस्तेमाल किया है और हमें इसके अच्छे रिजल्ट मिले है आप भी इस फॉर्मूले को देकर जल्दी ही अपने काफ को तैयार कर सकते हैं |

पशुपालक साथियों आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की ये फार्मूला आपको अपने कटड़ा , कटड़ी या बछड़ा , बछड़ी को देना कब है ? देखिये जब आपका कटड़ा या कटड़ी बछड़ा या बछड़ी चरने के लायक हो जाए लगभग डेढ़ या 2 महीने का जुगाली करने लग जाए उस टाइम आपको देना है |

यह भी पढ़ें :- छिंदवाड़ा मंडी भाव

कटड़ा कटड़ी ऐसे करें कुछ ही दिनों में तैयार

उसकी मात्रा भी हम आपको बताएँगे की कितनी मात्रा में अपने काफ को देना है | शुरुआत में इसकी मात्रा काम रखनी है और बाद में धीरे – धीरे आपको बढ़ानी है |

इस फॉर्मूले से आप अपने कटड़ा , कटड़ी और बछड़ा , बछड़ी की न केवल ग्रोथ कर सकते हैं बल्कि उसका वजन भी बढ़ा सकते हैं और उसको मोटा तगड़ा भी कर सकते हैं | इस फॉर्मूले में इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों की जानकारी निचे दी गयी है |

कटड़ा कटड़ी ऐसे करें कुछ ही दिनों में तैयार :-

दोस्तों इसमें जिन चीज़ों का इस्तेमाल किया गया है वो चीज़ें आपको अपने घर या पंसारी के पास बड़ी आसानी से मिल जायेगी |

  1. हालम 50 ग्राम ( Haleem 50 gram )
  2. बाजरी 50 ग्राम ( Millet 50 gram )
  3. हल्दी 20 ग्राम ( Turmeric 20 gram )
  4. सरसों का तेल 50 ग्राम ( Mustard Oil 50 gram )
  5. गुड़ 50 ग्राम ( Jaggery 50 gram )

देखिये बाजरी का आपको मोटा – मोटा दलीय कूट लेना है और हल्दी आपको गांठ वाली लेके आणि है | गांठ वाली हल्दी आपको पंसारी के पास बड़ी ही आसानी से मिल जाएगी | और सरसों का तेल आप 30 ग्राम भी ले सकते हैं , 40 ग्राम भी ले सकते हैं और 50 ग्राम भी ले सकते हैं आपको अपने पशु के वजन के हिसाब से लेना है |

इन सारी चीज़ों को मिलाकर एक दलिया सा बना लें और शाम के समय अपने काफ , कटड़ा , कटड़ी को सोते समय उसके बाद अपने पशु को कुछ भी नहीं देना | कहने का मतलब ये ही की ये दलिया अपने पशु को सोते समय देना है और इसके बाद पशु को कुछ भी नहीं देना पानी भी नहीं |

ये फार्मूला इस्तेमाल करने से आपका कटड़ा , कटड़ी और बछड़ा , बछड़ी जल्दी तैयार हो जाएंगे | आपको इस फॉर्मूले के 100% रिजल्ट देखने को मिलेंगे | क्योंकि सर्दी में पशु का वजन जल्दी बढ़ता है |

कटड़ा कटड़ी ऐसे करें कुछ ही दिनों में तैयार

जो हमने आपको हालम बताई है इसका पशुओं का वजन बढ़ाने में , हड्डियों को मजबूत करने में और पशु को मोटा तगड़ा करने में बड़ा ही अहम रोल होता है | तो दोस्तों इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करके आप अपने कटड़ा , कटड़ी और बछड़ा , बछड़ी को जल्दी तैयार कर सकते हैं |

ये फार्मूला बड़ा ही पावरफुल फार्मूला है | इस फॉर्मूले को आप 2-3 महीने लगातार दें जब तक सर्दी चलती है तो आपका पशु 100% जल्दी तैयार हो जायेगा और काफ मोटा तगड़ा भी होगा | दोस्तों इस जानकारी को आप अपने और दोस्तों के साथ भी शेयर करें |

इसकी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है :- किसान की आवाज़

Ishwar Singh

खेती-किसानी से जुड़े हर पहलू को समझने और समझाने का जज़्बा लिए, ईश्वर सिंह ने "किसान की आवाज़" प्लेटफॉर्म को जन्म दिया। यहां आपको कृषि, पशुपालन, किसानों की समस्याओं और समाधानों, साथ ही कृषि से जुड़ी ताज़ा खबरों का खज़ाना मिलेगा।

Leave a Comment