Roti Making Super Business Idea : आज के इस पोस्ट में आप सभी का स्वागत है, तो आज हम आप सभी को एक शानदार बिजनेस आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं। रोटी हमारे सभी घरों में बनती है, इसी रोटी का आप एक सुंदर बिजनेस भी कर सकते हैं पूरे भारत में रोटी सबसे ज्यादा खाई जाती है स्टूडेंट और या फिर एक सामान्य नागरिक रोटी सभी की जरूरत होती है कई बार स्टूडेंट सब घर से बाहर रहते हैं तो उन्हें रोटी बनाना नहीं आता तो उनके लिए समस्या हो जाती है वही नौकरी पैसे वाले लोगों के लिए भी रोटी बनाने का समय निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है इसीलिए आप रोटी का एक शानदार बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
Best Business Opportunity Ideas : एक दिन की कमाई होगी 5000 रुपए तक, शानदार बिजनेस आईडिया
Roti Making Super Business Idea
रोटी बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास 100 से 200 स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए। आप अपने रसोई घर से ही यह बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते हैं।
रोटी मेकिंग बिजनेस
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको आटा गूँधने वाली मशीन, लोहे से रोटी बनाने वाली मशीन की आवश्यकता होगी, साथ ही एक गैस चूल्हे की आवश्यकता होगी जहां पर आसानी से आप रोटी बना सकते हैं।
रोटी बिजनेस के लिए आवश्यक सामग्री
- रोटी बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको आटा, मैदा, साफ पानी, नमक आदि की जरूरत पड़ेगी।
- इसके साथ ही रोटी पकाने के लिए आपको तवा, गैस सिलेंडर, गैस चूल्हा, न्यूज पेपर, प्लास्टिक आदि के जरूरत होगी जिससे आप आसानी से रोटी बना सकते हैं।
रोटी बनाने की प्रक्रिया
- रोटी का बिजनेस शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको आते और पानी की एक निश्चित मात्रा में आवश्यकता होगी ओर आटा गूथने वाली मशीन में आटा डालना होगा।
- जब आपका आता गूँधकर तैयार हो जाए तो आपको इस लोई बनाने वाली मशीन में डालना होगा।
- अंत में जब आपकी लोई बनाकर तैयार हो जाती है तो आपको इस रोटी मेकिंग मशीन में डाल देना है जहां से रोटियां बनकर तैयार हो जाती हैं।
- इसके बाद आप तभी के ऊपर यह रोटी देख सकते हैं जिसके लिए आप बड़े चिमटे का उपयोग कर सकते हैं।
Free Business Ideas: ये बिजनेस शुरू करके कर सकते हो मनचाही कमाई
रोटी मेकिंग बिजनेस में लागत और कमाई
- रोटी मेकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको 30000 रुपए से लेकर ₹50000 की जरूरत पड़ सकती है क्योंकि आपको मशीन खरीदने के बाद ही यह बिजनेस शुरू करना होगा।
- 1 किलो आटा 15 रोटियां बना कर तैयार कर देता है इस समय 1 किलो आटे की कीमत ₹30 की करीब है।
- एक रोटी की कीमत अगर आप पांच भी रखते हैं तो आप पीछे रुपए में 1 किलो आटे की रोटी दे सकते हैं, ऐसे में 1 किलो आते पर आपको लगभग 40 से 45 रुपए का लाभ होता है।
- अब आप की कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप रोजाना कितने किलो आटे की रोटियां बनाकर बेचने में कामयाब होते हैं