धान की पत्तियां पिली पड़ रही है क्या करें ?

देश के कुल धान एरिया के 60% हिस्से में बुआई हो चुकी है लेकिन सभी की फसल अच्छी नहींहै 

पूसा के वैज्ञानिकों ने धान की फसल में पीलेपन को लेकर एक सलाह दी है 

यदि धान की फसल पिली पद रही है तो क्या करें 

अगर पौधे की ऊपर की पत्तियां पिली है तो सलफेट 6.0 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर 300 लीटर पानी मेंघोल बनाकर स्प्रे करें 

बारिश के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए किसान किसी प्रकर का छिड़काव न करें 

इन सुझावों का पालन करें और अपनी फसलों को स्वस्थ रखें