आप सभी किसान साथियों का आज की इस पोस्ट में स्वागत है | क्या आप जानते हैं की आज का मंडी का भाव क्या है ? ( Mandi Bhav Today ) | अगर आप नहीं जानते की आज के मंडी भाव क्या है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको आज के मंडी भाव की सबसे सटीक जानकारी देंगे |
देखिये किसान साथियों जब भी हम बाजार से कोई भी फल, सब्ज़ी या कोई भी अन्य सामान लेने जाते हैं तो हमें उस सामान की एक रेट लिस्ट देखने को मिलती है | इस रेट लिस्ट में हमें हर रोज़ उतार और चढाव देखने को मिलते रहते हैं | इन उतार और चढ़ावों के कारण किसान को काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है |
यह भी पढ़ें :- शिमला मिर्च की खेती करके किसान कमा सकतें हैं लाखों रुपये
साथियों किसान अपनी फसल को तभी मंडी में बेचेगा जब उस फसल के भाव में तेज़ी आएगी | लेकिन मंडी भाव की सटीक जानकारी न मिलने के कारण किसान अपनी फसल को सही दाम पर नहीं बेच पाता | लेकिन दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको मंडी भाव की सबसे सटीक जानकारी दी जाएगी |
Mandi Bhav Today | आज का मंडी का भाव क्या है 16 जून 2024
हरियाणा के भाव 16 जून
- सिरसा अनाज मंडी भाव 16 जून 2024 : नरमा 7121-7251 रुपये, सरसों 4350-4680 रुपये, ग्वार 4550-4874 रुपये, गेहूं 2115-2130 रुपये प्रति क्विंटल।
- आदमपुर मंडी भाव 16/06/2024 : ग्वार 5037 रुपये, सरसों 4714 रुपये, नरमा 7195 रुपये प्रति क्विंटल।
- अबोहर मंडी जिन्स के भाव 16/06/2024 : जौ 1550-1585 रुपये, चना 4095-4515 रुपये, कनक 2110-2135 रुपये, सरसों 4300-4675 रुपये प्रति क्विंटल।
राजस्थान के मंडी भाव 16 जून
- श्री करणपुर मण्डी भाव 16/06/2024 : कनक 2041/2071 रुपये, सरसों 4923/4540 रुपये, चना 4640/4200 रुपये, जो 1610 रुपये प्रति क्विंटल।
- रावला अनाज मंडी भाव 16 जून 2024 : सरसों 4430-4735 रुपये, गेहूं 2105-2120 रुपये, ग्वार 4840-4885 रुपये प्रति क्विंटल।
- संगरिया मंडी भाव दिनांक 16.06.2024 : सरसो 4040-4870 रुपये, जौ 1600-1636 रुपये, गेहूं 2114-2125 रुपये, ग्वार 4775 रुपये प्रति क्विंटल।
- घड़साना मंडी भाव 16.06.2024 : सरसों 3750-4800 रुपए आवक 684 क्विंटल, गेहूं 2080-2095 रुपए आवक 131 क्विंटल, ग्वार 4950-5050 रुपए आवक 60 क्विंटल, मूंग 6500 रुपए आवक 3 क्विंटल, जौ 1570-1580 रुपए आवक 20 क्विंटल, चना 4660 रुपए आवक 3 क्विंटल की रही।
- श्री गंगानगर मंडी भाव 16 जून 2024 : सरसों 3432-4750 रुपये, गेहूं 2050-2290 रुपये, 1482 गेहूं 2393-2711 रुपये, जौ 1600-1922 रुपये, चना 4450-4688 रुपये, ग्वार 4500-4920 रुपये प्रति क्विंटल।
- देवली मंडी भाव 16 जून 2024 : गेहूं 2050-2400, जौ 1570-1660, चना 4200-4600, मक्का 1750-2000, बाजरा 2000-2050, ज्वार 1800-5500, ग्वार 4200-4500, मूंग 6550-7400, सरसों 4400-5051 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।
- रायसिंहनगर मंडी भाव 16 जून 2024 : गेहूँ 2084-2129 रुपये, चना 4301-4599 रुपये, ग्वार 4871-4922 रुपये, तारामीरा 4900-4900 रुपये, सरसो 4312-4848 रुपये प्रति क्विंटल।
- रावतसर मंडी भाव 16 जून 2024 : ग्वार 4900-5060 रुपये, चना 4600-4675 रुपये प्रति क्विंटल।
- श्रीविजयनगर मण्डी के भाव 16 जून 2024 : सरसों 4209-4735 रुपये, गेहूं 2144-2165 रुपये, ग्वार 4950 रुपये, जौ 1350-1570 रुपये प्रति क्विंटल।
- जैतसर मण्डी भाव 16 जून 2024 : गेहूं 2108-2170 रुपये, सरसों 4510-4751 रुपये प्रति क्विंटल।
- नोहर अनाज मंडी भाव 16 जून 2024 : ग्वार 4911-4951 रुपये, सरसों 4450-4820 रुपये, चना 4450-4787 रुपये, तारामीरा 5048 रुपये, जौ 1200-1613 रुपये, गेहूं 2185 रुपये, मूंग 6100-6900 रुपये, अरंडी 5000-5865 रुपये प्रति क्विंटल।
- गजसिंहपुर मण्डी भाव 16-06-2024 : गेहूं 2055 से 2151 रुपये, सरसों 4400 से 4580 रुपये, चना 300 से 4557 रुपये, जौ 1550 से 1651 रुपये, मूंग 7400 रुपये प्रति क्विंटल।
- केसरीसिंहपुर मंडी भव 16-06-2024 : कनक 2053-2100 रुपये, सरसों 4333-4751 रुपये, चना 4008-4638 रुपये, जो 1691 रुपये, जेवी 2999 रुपये प्रति क्विंटल।
पशुओं का हरा चारा यहाँ उपलब्ध है :- Kisan Napier Farm
किसान साथियों ये थे आज का मंडी का भाव क्या है ? ( Mandi Bhav Today ) की जानकारी | उम्मीद करते हैं आपको आज के मंडी भाव की जानकारी पसंद आयी होगी | अगर आपको आज की ये जानकारी पसंद आयी तो आप इस जानकारी को ज़्यादा से ज़्यादा किसान साथियों के साथ फेसबुक ग्रुप्स और व्हाट्सप्प ग्रुप्स के माध्यम से शेयर करें | क्योंकि इसी तरह की जानकारी आपको हर रोज़ हमारी इस वेबसाइट पर देखने को मिलती रहेगी |